नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मंगलवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडिया ओपन 2022 के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
सिंधु ने हमवतन श्रीकृष्ण प्रिया कुदारावल्ली को केवल 27 मिनट में 21-5, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना इरा शर्मा या मिस्र की दोहा हनी से होगा।
इससे पहले अश्मिता चालिहा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त और दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी रूस की एवगेनिया कोसेट्सकाया को शुरुआती दौर में केवल 31 मिनट में 24-22, 21-16 से हराया।
दिन के अन्य मुकाबलों में के साई प्रतीक और गायत्री गोपीचंद ने ईशान भटनागर और तनीषा कास्त्रो को 21-16, 16-21, 21-17 से हराया, जबकि पुरुष युगल की शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। अहसान और सेतियावान ने प्रेम सिंह चौहान और राजेश वर्मा को 21-18, 21-10 से हराया।