सिडनी, 8 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का संघर्ष जारी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज हासिब हमीद 8 और जैक क्राली 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। पांचवें दिन इंग्लैंड के जीत के लिए 358 रनों की और जरूरत होगी।
इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 265 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में 137 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 103 रनों की शतकीय पारी खेली। ख्वाजा के अलावा कैमरन ग्रीन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 74 रन बनाए।
वहीं, इससे पहले आज इंग्लैंड की पहली पारी 294 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाते हुए 113 रन बनाए, बेयरस्टो के अलावा बेन स्टोक्स ने 66 और मार्क वुड ने 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 122 रनों की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 416 रन बनाकर घोषित की थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती तीन मैच जीतकर पहले ही पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला अपने नाम कर ली है।