नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में थोड़ी देर के लिए बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद शेयर बाजार में अभी भी तेजी का माहौल बना हुआ है। बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने एक बार लाल निशान में गोता जरूर लगाया, लेकिन इसके तुरंत बाद शुरू हुई तेज लिवाली ने बाजार को दोबारा मजबूती के साथ हरे निशान में पहुंचा दिया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 160.57 अंक की मजबूती के साथ 59,343.79 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के शुरुआती 10 मिनट में लगातार लिवाली और बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपर और नीचे होता रहा, लेकिन इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई। जिसकी वजह से अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स करीब 100 अंक का गोता लगाकर लाल निशान में 59,084.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। सेंसेक्स के इस स्तर तक गिरते ही बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ने लगा। जिसके कारण शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 342.68 अंक की मजबूती के साथ 59,525.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 55.70 अंक की मजबूती के साथ 17681.40 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद भारी बिकवाली के दबाव में निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और ये सूचकांक लाल निशान में गिरकर 17,593.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी ने निफ्टी को मजबूती दी। जिसके कारण शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 88. 90 अंक की मजबूती के साथ 17,714.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूत शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 209.55 अंक यानी 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,383.77 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 81.45 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17690.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 929.40 अंक की मजबूती के साथ 59,183.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने भी बढ़त हासिल करते हुए 271.65 अंक की छलांग के साथ 17,625.70 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था।