कोकराझार, 03 जनवरी (हि.स.)। लंबे इंतजार के बाद आज से देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
असम में सात दिन में पूरी होने वाले इस टीकाकरण प्रक्रिया में सभी स्कूलों के छात्रों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों के उपायुक्त की निगरानी में स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को टीका लगाने में जुट गये हैं।
स्कूल प्रबंधन सरकार और स्वास्थ्य विभाग के इस विशेष प्रयास की सराहना की है। बोडोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआर) के प्रमुख प्रमोद बोडो ने कोकराझार में 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बीटीआर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारिणी सदस्य अरूप कुमार दे आज कोकराझार साइंस कॉलेज में टीकाकरण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करने कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन स्कूल में 200 विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने 9 जनवरी तक 15-18 वर्ष आयु वर्ग के कुल 50 हजार विद्यार्थियों को टीके उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू किए हैं।