असमः कोरोना के 156 नये मरीज, 100 मरीज हुए स्वस्थ

गुवाहाटी, 03 दिसम्बर (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी नव वर्ष में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में बढ़ती नजर आ रही है। पिछले दिनों की तुलना में औसत जांच की कमी देखी गयी है, बावजूद नये मरीजों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में असम में भी कोरोना के संक्रमण में वृद्धि देखी जा सकती है।

वहीं, राज्य में 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए वेक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। राज्य में सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 156 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 78, होजाई में 25, कामरूप (ग्रामीण) में 16, और मोरीगांव में 05 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 21 हजार 71 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 12 हजार 585 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 100 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत दर्ज हुई है।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 974 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 165 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 66 लाख 67 हजार 222 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19,712 लोगों की जांच की गयी। नव वर्ष के मद्देनजर जांच में कमी आई है। माना जा रहा है कि जांच की स्तर एक बार फिर से 40 हजार के आसपास पहुंचता है तो मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *