मेघालय : 8.8 लाख लोगों को लगी टीका की दूसरी डोज

शिलांग, 31 दिसम्बर (हि.स.)। मेघालय में करीब 9 लाख लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जा चुका है।

त्योहारी सीजन के चलते राज्य में टीकाकरण अभियान की रफ्तार धीमी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 12,33,676 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है। जबकि 8,84,759 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक भी ले ली है।

अब तक दी गई कुल खुराक की संख्या 21,18,435 है। सरकार ने पहले से क्रिसमस तक पहली खुराक के साथ हंड्रेड परसेंट टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन, आबादी के एक बड़े हिस्से को विभिन्न कारणों से अभी तक टीका नहीं दिया जा सका है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट के अनुसार इस कार्य में करीब 30,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक मिल गई है, जबकि राज्य में लगभग एक लाख फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को अब तक कम से कम पहली खुराक दी जा चुकी है।