नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 459.21 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 58,253.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉका एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 137.40 अंक यानी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 17,341.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 55 अंक ऊपर 57,849 पर खुला था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर गिरावट में और 23 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयरों में टाइटन, एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व शामिल हैं। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर बढ़त में हैं जबकि 10 शेयर गिरावट में हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुआ था। उस समय बीएसई का सेंसेक्स मामूली 12 अंक टूटकर 57,794 के स्तर पर जबकि एनएसई का निफ्टी कारोबार के अंत में 10 अंक की गिरावट के साथ 17,203 के स्तर पर था।