जकार्ता, 30 दिसंबर (हि.स.)। इंडोनेशिया में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है।
देश की मीट्रियोलॉजी, क्लाइमेटोलॉजी और जियोफिजिक्स एजेंसी की ओर से कहा गया है कि दक्षिण पश्चिमी मलुकु में दो घर नष्ट हो गए हैं। हालांकि किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
भूकंप तड़के 1.25 बजे आया, जिसका केंद्र दक्षिण पश्चिम मलुकु जिले के तियाकुर शहर से 132 किलोमीटर पूर्व में और 183 किलोमीटर की गहराई पर समुद्र तल में था।