आग में टायर की दुकान जलकर राख

रि-भोई (मेघालय), 30 दिसम्बर (हि.स.)। रि-भोई जिला के बर्नीहाट पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-06 के किनारे तेरह माइल तामुलीकुची स्थित एक टायर दुकान में बीती रात उपद्रवियों द्वारा आग लगाए जाने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-06 के किनारे मोहम्मद नजबुल अपनी टायर की दुकान को बंद कर घर में रात का खाना खाने के लिए गये हुए थे। नजमुल की गैरमौजूदगी में उपद्रवियों ने उसकी दुकान में आग लगा दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची बर्नीहाट पुलिस की टीम ने अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया।

आग बुझाए जाने तक नजबुल की दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। आग के दौरान दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग के दौरान हवा की टंकी में विस्फोट होने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ज्ञात हो कि नजबुल की दुकान में इससे पहले भी उपद्रवियों द्वारा बीते वर्ष की 04 जनवरी को आग लगाई गई थी।

बीती रात घटी इस घटना में लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।