नगांव (असम), 29 दिसंबर (हि.स.)। आधार कार्ड के नाम पर फर्जी एजेंट बनकर ठगी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पर आधार कार्ड बनाने के एवज में 15 सौ रुपये वसूलने का आरोप है। यह घटना नगांव जिला के कोलियाबर उपखंड अंतर्गत हाटबागान इलाके में घटी है।
दरअसल, कोलियाबर के मिसा पुलिस चौकी अंतर्गत हाटबागान में आधार कार्ड बनाने के नाम पर 15 सौ रुपये की वसूले जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। मंगलवार की रात कोलियाबार के हाटबागान में लुतफूर के रहमान के घर पर कार्ड के लिए पैसे के लेनदेन की सूचना पर पुलिस अधिकारी मणिकांत सजती के साथ मिसा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और लुतफुर रहमान के साथ ही मुख्तार हुसैन और कमरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से आधार कार्ड बनाने वाले विभिन्न सामानों के साथ ही 11,800 रुपये, दो लैपटॉप, प्रिंटर, चार मोबाइल हैंडसेट जब्त किए हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।