ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या में इजाफा, 653 हुए मामले

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। देश में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 653 हो गए हैं। इनमें से 186 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के 21 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से रिपोर्ट किए जा रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के अब तक 167 और 165 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाखऔर मणिपुर में भी ओमिक्रोन के एक- एक मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *