गुवाहाटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। असम में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से सौ को पार कर गये हैं। चिंता की बात है कि मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में इस महामारी से राज्य में दो लोगों की मौत हो गई। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई अन्य हिस्सों की तरह असम में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। वैसे, राज्य में संक्रमण के नये वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों में कामरूप (मेट्रो) में सबसे अधिक में 51 मरीज मिले हैं, तो जोरहाट में 10, डिब्रूगढ़ में 08 और शोणितपुर में 06 नये मरीज सामने आए हैं।
इन 103 मरीजों के साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख, 20 हजार, 237 पहुंच गयी है। हालांकि, इनमें से छह लाख, 11 हजार 991 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 88 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत दर्ज हुई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 741 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 158 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में जिन दो मरीजों की मौत हुई है, उनमें डिब्रूगढ़ और कामरूप (मेट्रो) जिले के एक- एक व्यक्ति शामिल हैं।
इस बीच, राज्य में कुल दो करोड़, 65 लाख, 17 हजार, 143 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 33 हजार,129 लोगों की जांच की गयी।