रणवीर सिंह अभिनीत आगामी फिल्म ’83 ‘ इन दिनों काफी चर्चा में है । एक तरफ फिल्म का प्रमोशन जोरो शोरों से चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बीते दिन मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सुनील शेट्टी भी पहुंचे।1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्डकप पर आधारित इस फिल्म को देखकर सुनील शेट्टी काफी भावुक हो गए। इस फिल्म को देखने के बाद सुनील शेट्टी ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर लिखा-’83 में रणवीर सिंह को देखने गया था। उसका पता ही नहीं चल सका। पर्दे पर सिर्फ कपिल देव थे। मैं स्तब्ध हूँ। मैं फिल्म की क्रिएटिव एप्रोच और इमोशनल सीन को देख कर अंदर से हिल गया हूँ। मैं अपने आंसू बहने से नहीं रोक पा रहा हूँ।कबीर खान की अच्छाई यही है कि वे अपने सीन में और कैरेक्टर्स पर खूब विश्वास करते हैं। उनकी इस फिल्म ने मेरे होश उड़ा दिए हैं।’
इससे पहले गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने भी सोशल मीडिया के जरिये फिल्म की काफी तारीफ की थी।
उल्लेखनीय है,कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 साल 1983 विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक है। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमा का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ’83 ‘ आने वाली 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।