नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 233.66 अंक की गिरावट के साथ 58,059.76 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 85.05 अंक फिसलकर 17,283.20 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, अभी सेंसेक्स 399.99 अंक यानी 0.69 फीसदी लुढ़क कर 57,883.43 पर और निफ्टी 105.05 अंक यानी 0.6 फीसदी गिरकर 17,263.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार के दौरान दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स का मिड कैप इंडेक्स आधा फीसदी, स्माल कैप इंडेक्स 0.18 फीसदी टूटा है, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त में और 35 शेयर गिरावट में हैं। बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में सिप्ला, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डी, सनफार्मा और डिवीज लैब हैं, जबकि गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व शामिल है।
गौरतलब है कि पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 58,283.42 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 फीसदी टूटकर 17,368.25 अंक पर बंद हुआ था।
2021-12-14