Siddharth Shukla: बर्थडे स्पेशल 12 दिसम्बर : सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से अभी तक नहीं उबर पाए फैंस और इंडस्ट्री

ख़ूबसूरत मुस्कान और स्मार्ट प्रसनालिटी के धनी सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसम्बर, 1980 को अशोक शुक्ला और रीता शुक्ला के घर हुआ था। हिन्दू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली पढ़ाई की । इसके बाद उन्होंने रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, मुंबई से बैचलर की डिग्री ली। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने साल 2004 में एक बार अपनी मां के कहने पर एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था। सिद्धार्थ ने मां के कहने पर बेमन से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह मुकाबला उनकी किस्मत बदल देगा। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्हें साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।

इस दौरान वह कुछ विज्ञापनों में भी नजर आये। साल 2008 में सिद्धार्थ ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बाबुल का आँगन छूटे ना से टेलीविजन जगत में कदम रखा। लेकिन इस धारावाहिक से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद सिद्धार्थ जाने-पहचाने से ये अजनबी, आहट, लव यू जिंदगी, सीआईडी जैसे कुछ धारावाहिकों में नजर आये। साल 2012 में सिद्धार्थ कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक बालिका वधु में नजर आये। इस धारावाहिक में शिव के किरदार में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उन्हें घर -घर में पहचान मिली।

सिद्धार्थ झलक दिखला जा 6 का भी हिस्सा रहें और इसके साथ ही उन्होंने सावधान इण्डिया और इंडियाज गॉट टैलेंट 6 और 7 को होस्ट किया। साल 2013 में झलक दिखला जा 6 के दौरान करण जौहर की नजर सिद्धार्थ पर पडी और उन्होंने सिद्धार्थ को फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में अभिनय करने का ऑफर दिया , जिसे सिद्धार्थ ने स्वीकार कर लिया। इस फिल्म में सिद्धार्थ अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ अभिनय करते नजर आये। फिल्म में अंगद बेदी के किरदार में उनके अभिनय को काफी सराहा गया।

सिद्धार्थ ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शोज को जीतकर शोहरत के आसमान को छुआ। वह कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आये। सिद्धार्थ का नाम अक्सर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया। दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी।

अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। महज 40 साल की उम्र में वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए । सिद्धार्थ शुक्ला बेशक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा अमर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *