201 हुए स्वस्थ, एक मरीज की मौत
गुवाहाटी, 11 दिसम्बर (हि.स.)। असम में अभी प्रतिदिन डेढ़ सौ के आसपास नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हो रही है। नये वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर हवाई यात्रियों और ट्रेन से यात्रा करने वालों पर विशेष एहतियात बरतने का राज्य सरकार ने निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 141 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 64, कामरूप (ग्रामीण) में 11 और कछार में 10 और डिब्रूगढ़ में 08 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 18 हजार 329 पहुंच गयी है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख नौ हजार 717 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत दर्ज हुआ है।
इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी एक हजार 135 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 130 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान बरपेटा जिला में एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कुल दो करोड़ 60 लाख 40 हजार 410 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 31,316 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।