मेक्सिको, 10 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिणी मेक्सिको में गुरुवार को एक मालवाहक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 53 प्रवासियों की मौत हो गई। साथ ही 5 अन्य घायल भी हो गए हैं। इस ट्रक में मध्य अमेरिकी प्रवासी सवार थे।
इस वाहन में कम के कम 107 लोग सवार थे। दक्षिणी मेक्सिको में मालवाहक ट्रकों में प्रवासी-तस्करी अभियानों में इतने सारे लोगों को ले जाना असामान्य नहीं है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक चियापास राज्य की राजधानी की ओर जा रहा था।
घटनास्थल की तस्वीरों में पीड़ित फुटपाथ पर और ट्रक के माल डिब्बे के अंदर दिखाए गए हैं। पीड़ित मध्य अमेरिका के अप्रवासी प्रतीत होते हैं। हालांकि उनकी राष्ट्रीयता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई।
चियापास राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख लुइस मैनुअल मोरेनो ने बताया कि कुछ बचे लोगों ने कहा कि वे पड़ोसी देश ग्वाटेमाला से हैं।
2021-12-10