ओलाफ शोल्ज जर्मनी के नए चांसलर

बर्लिन, 8 दिसंबर (हि.स.)। ओलाफ शोल्ज जर्मनी के अगले चांसलर होंगे। वह एंजेला मर्केल की जगह लेंगे। मर्केल, 22 नवंबर 2005 को जर्मनी की चांसलर बनने वाली पहली महिला थीं। एंजेला का कार्यकाल 16 साल का रहा।

शनिवार को शोल्ज ने कहा था कि उनकी पार्टी का सबसे पहला काम कोरोना महामारी से पूरी ताकत के साथ लड़ना होगा। शोल्ज की मध्य वाम पार्टी ‘सोशल डेमोक्रेट्स’, पर्यावरण के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी ‘ग्रीन्स’ और कारोबार समर्थक ‘फ्री डेमोक्रट्स’ के बीच हुए समझौते को हाल के दिनों में मजबूत समर्थन मिला।पहली बार सरकार बनाने के लिए तीनों दलों ने समझौता किया है। शोल्ज निवर्तमान वित्त मंत्री एवं वाइस चांसलर हैं।

शोल्ज 2012 में भारत आए थे, जब वह हैमबर्ग के मेयर थे। इस दौरान उन्होंने मुंबई और दिल्ली का दौरा किया था। भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडर ने ट्वीट कर कहा है कि ओलाफ शोल्ज जर्मनी के नए चांसलर के रूप में शपथ लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *