नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी की स्थिति बनी हुई नजर आ रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार के दौरान ही 58 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। बीच-बीच में हो रही मामूली बिकवाली के बावजूद ये सूचकांक लगातार 58 हजार अंक के स्तर के आसपास रहकर ही कारोबार कर रहा है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 17,200 अंक को पार करके कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 96.69 अंक की मामूली मजबूती के साथ 57,781.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में खरीदारी शुरू हो गई। जिसके कारण सेंसेक्स ने ऊपर चढ़ने की रफ्तार पकड़ ली। बीच में हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में थोड़ी नरमी भी आई, लेकिन इसके बाद फिर खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने आधे घंटे के कारोबार में ही 58 हजार अंक के दायरे को पार कर लिया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार खरीद और बिक्री दोनों का दौर चल रहा है। जिसके कारण सेंसेक्स 58 हजार अंक के दायरे के आस पास रहकर ही कारोबार कर रहा है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 401.95 अंक की मजबूती के साथ 58,086.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,183.20 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी को भी खरीदारों का सहारा मिल गया। खरीदारी के सपोर्ट से देखते ही देखते इस सूचकांक में 17,200 अंक के स्तर को पार कर लिया। बीच-बीच में हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी की गति में ब्रेक भी लगा, लेकिन ये सूचकांक लगातार आगे बढ़ता रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 123.85 अंक की मजबूती के साथ 17,290.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मिलीजुली शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 226.20 अंक की बढ़त और 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,910.99 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.17 प्रतिशत की मजबूती और 28.60 अंक की बढ़त के साथ 17,138.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 619.92 अंक की मजबूती के साथ 57,684.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 183.70 अंक उछलकर 17,166.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।