असम: 24 घंटे में कोरोना के 144 नये संक्रमित

109 लोग हुए स्वस्थ, पांच संक्रमितों की मौत

गुवाहाटी, 01 दिसम्बर (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण के नये मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। हालांकि, नये वेरिएंट को लेकर एकबार फिर से चिंताएं बढ़ गयी हैं। बावजूद राज्य में 29 नवम्बर से घर-घर स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण का विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान में मंत्री, विधायक, सांसद, मुख्य सचिव, जिला उपायुक्त व स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत दर्ज है।

बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 144 नये मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 57, बरपेटा में 12, डिब्रूगढ़ में 10 और शिवसागर में 10 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 16 हजार 852 पहुंच गयी है। जबकि, स्वस्थ होने वालों की तादाद छह लाख आठ हजार 124 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 109 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी एक हजार 278 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 103 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में पांच मरीजों की मौत हुई है। बरपेटा में एक, कामरूप (मेट्रो) में एक, मोरीगांव में एक, नलबारी में एक और शिवसागर में एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 57 लाख 41 हजार 871 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 32,529 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *