दुबई, 15 नवंबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है।”
मैच के बाद फिंच ने कहा ,”पहली बार टी20 विश्व कप जीतने पर गर्व है । पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन हमने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी नजर में एडम जम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके बड़े विकेट लिये। मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया। मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया।’’
बता दें कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड द्वारा दिये गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिशेल मार्श (77) और डेविड वार्नर (53) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सात गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब हासिल किया।