शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, सेंसेक्स में 350 अंक तक की उछाल

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। पिछले शुक्रवार की जोरदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को एक बार फिर मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि सुबह शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का रुख नजर आ रहा है, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने हुए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 150.71 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार,837.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवाली शुरू हो गई। जिसके कारण शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स करीब 350 अंक की उछाल के साथ 61 हजार,036.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। इस बिकवाली ने सेंसेक्स को 61 हजार अंक के दायरे से नीचे गिरा कर 60 हजार ,814.43 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। इस जोरदार गिरावट के बाद एक बार फिर शेयर बाजार में खरीदारी शुरू हो गई और सेंसेक्स दोबारा 61 हजार अंक के करीब पहुंच गया। फिलहाल सुबह दस बजे के थोड़ी देर बाद तक बाजार में लगातार खरीद और बिक्री का दौर जारी है। इसकी वजह से बाजार में भी लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 247.56 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार ,934.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 38.20 अंक की मजबूती के साथ 18 हजार ,140.5 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के बल पर निफ्टी ने भी ओपनिंग लेवल से करीब 60 अंकों की छलांग लगाई और 108 अंकों की मजबूती के साथ 18हजार ,210.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को इस स्तर से गिरा कर आज के ओपनिंग लेवल के करीब पहुंचा दिया। बिकवाली के दबाव में निफ्टी 18 हजार,140.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आज के पहले सत्र में अभी तक बाजार में लगातार खरीद बिक्री हो रही है। कभी खरीदारों का दबाव बढ़ता है, तो कभी मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली शुरू हो जाती है। इस खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 78.95 अंक की मजबूती के साथ 18 हजार, 181.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 767.40 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार ,686.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 229.15 अंक की तेजी के साथ 18 हजार,102.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 155.13 अंक की उछाल और 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60 हजार,841.82 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.73 फीसदी की कमजोरी और 132.80 अंक की गिरावट के साथ 17 हजार ,970 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *