रायपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में राजस्व घाटा अनुदान के मापदंडों को वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर सुधार करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को जून 2022 के पश्चात भी आने वाले पांच वर्षो के लिए और जारी रखे जाने कहा है। पत्र में कोल ब्लाॅक आबंटन के निरस्तीकरण से छत्तीसगढ़ को देय 4140 करोड़ रुपये की राशि की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने धान से बायो एथेनॉल बनाने की अनुमति शीघ्र देने का अनुरोध भी किया है। केंद्र द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर सेस में कमी करने के साथ केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश बढ़ाने की भी मांग की है।