नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। मंगलवार की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार के दौरान पहले लगातार उतार-चढ़ाव वाला रुख दिखाया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स में करीब 170 अंक तक का मूवमेंट बन चुका था। इसके बाद शेयर बाजार ने तेजी दिखाना शुरू कर दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बावजूद शेयर बाजार अभी तक हरे निशान में बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 231.19 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार,275.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स उछलकर 60 हजार ,316.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके तुरंत बाद शुरू हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक अगले 10 मिनट में ही 60 हजार,193.44 अंक के स्तर तक गिर गया। इस स्तर पर सेंसेक्स के पहुंचने के बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया।
खरीदारों के सपोर्ट के कारण सेंसेक्स लगातार आगे बढ़ते हुए नई ऊंचाई पर पहुंचने की कोशिश में जुट गया। बाजार में जारी खरीदारी के बीच बीच-बीच में मामूली बिकवाली भी हो रही है, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल भी मामूली तौर पर प्रभावित हो रही है। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 227.89 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार,256.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 59 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,947.95 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी ने भी शुरू में मामूली तेजी दिखाने के बाद गोता लगा दिया, इस गिरावट के कारण निफ्टी ओपनिंग लेवल से 12.80 अंक नीचे लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और निफ्टी लगातार ऊपर की चाल चलते हुए 17 हजार,988.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाजार की ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में खरीदार और बिकवाल दोनों बराबरी के मुकाबले पर आ गए। इसके कारण निफ्टी कभी बिकवाली के दबाव में नीचे का रुख पकड़ता, तो कभी खरीदारी के समर्थन से ऊपर की ओर बढ़ने लगता। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 74.55 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,963.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 109.40 अंक की कमजोरी के साथ 60 हजार,029.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 40.70 अंक की गिरावट के साथ 17 हजार ,888.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 254.07 अंक की उछाल और 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 60 हजार,283.13 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.34 फीसदी की तेजी और 59.05 अंक की छलांग के साथ 17 हजार ,948.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।