ग्लासगो, 03 नवंबर (हि.स.)। जलवायु सम्मेलन में भाग लेने ग्लासगो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां से वापसी से पहले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और ढोल नगाड़ा बजाते हुए नजर आए। भारतीयों से मुलाकात के दौरान काफी गर्मजोशी दिखी। ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे लोग भारतीय परिधान में नजर आए। इन लोगों के हाथों में ढोल-नगाड़ा था और यह लोग यहां ढोल-नगाड़ा बजाते नजर आए। भारतीयों का जोश देख मोदी भी खुद को रोक ना सके। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इन लोगों के साथ ढोल बजाया।
प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। कुछ पल तक ढोल बजाने के बाद मोदी हाथ जोड़कर सभी भारतीय समुदाय का अभिनंदन कर रहे हैँ। इस दौरान सभी भारतीय झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं। कई लोग वहां उनसे मिलने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों से हाथ भी मिलाया। कुछ लोग छोटे बच्चों के साथ वहां आए थे। मोदी ने बच्चों को भी स्नेह और अपना आशीर्वाद दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्ची के हाथ में कागज था जिसे मोदी अपने हाथ में लेते हैं और कुछ लिखने के लिए कलम खोजने लगते हैं।