सुरभि सिन्हा
फिल्ममेकर करण जौहर ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। अपनी इस नई फिल्म में करण भारत के महान वकील और राजनेता सी. शंकरन नायर की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे। इसकी जानकारी खुद करण ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है । करण ने ट्वीट कर लिखा-‘एक ऐतिहासिक शख्सियत सी शंकरन नायर की अनसुनी कहानी (द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. संकरन नायर) को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए बहुत रोमांचित और गर्वित महसूस कर हूं। इसका डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे। फिल्म और कास्ट से जुड़ी जानकारियां जल्द ही शेयर की जाएंगी।’
करण जौहर की ये अपकमिंग फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की मशहूर किताब ‘द केस दैट शूक द एंपायर’ पर आधारित है। इस किताब में लेखकों ने जलियावाला बाग हत्याकांड और उसकी कोर्टरूम सच्चाई को लोगों के सामने पेश किया है। आपको बता दें कि सी. संकरन नायर एक वकील और राजनेता थे। भारत के मशहूर वकील नायर ने कई बार ब्रिटिश हुकूमत का डटकर सामना किया। साल 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड की सुनवाई के दौरान नायर ने कोर्ट में अंग्रेजी हुकूमत की ईंट से ईंट बजा दी थी थी। फिलहाल करण जौहर की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही इस फिल्म के स्टारकास्ट और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां सभी के सामने होगी। बतौर निर्माता करण जौहर की कई फिल्में कतार में हैं, जिनमें सूर्यवंशी, ब्रह्मास्त्र, लाइगर, दोस्ताना 2 आदि शामिल हैं।