वॉशिंगटन, 28 जून (हि.स.)। अमेरिका ने रविवार को ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ सीरिया और इराक में हवाई हमले किए।
अमेरिकी सेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि हमला सीरिया में दो ऑपरेशनल हथियार भंडारण सुविधाओं और इराक में एक ठिकाने को लक्ष्य बनाकर किया गया। हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है और न कोई घायल हुआ है। यह हवाई हमला राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर किया गया है। दरअसल पांच महीनों के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इस तरह का हमला किया गया है। इससे पहले फरवरी में हमला करने के निर्देश दिए गए थे। यह हमला रॉकेट हमलों के जवाब में किया गया था।
पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन की सोच पूरी तरह से स्पष्ट है कि वह अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय कानून के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के अनुसार काम किया है। उल्लेखनीय है कि बाइडेन और व्हाइट हाउस ने रविवार को हुए हवाई हमले पर टिप्पणी करने ने इनकार कर दिया।