कोलकाता, 28 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में पक्षकार बनाई जा चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी ओर से हलफनामा दाखिल करने जा रही हैं। इसकी सुनवाई मंगलवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा दायर करने के लिए आवेदन किया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सोमवार 28 जून तक हाई कोर्ट में आवेदन करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सोमवार को ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक ने कलकत्ता हाई कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर हलफनामा दाखिल करने की मांग की है। याचिका की पहली सुनवाई कल पांच जजों की बड़ी बेंच करेगी।
गत जून को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री और कानून मंत्री को हलफनामा जमा नहीं करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया था और मामला वापस कलकत्ता हाईकोर्ट को भेज दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने के लिए नए सिरे से आवेदन देने का निर्देश दिया था। इसी के तहत मुख्यमंत्री और कानून मंत्री ने आज आवेदन दिया।
2021-06-28