पांच मैचों की श्रृंखला में की 1-1 से बराबरी
सेंट जॉर्ज, 28 जून (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार देर रात खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को इविन लुईस और आंद्रे फ्लेचर ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले तीन ओवर में 30 रन जोड़ दिये। चौथे ओवर में 31 के कुल स्कोर पर एनरिक नोर्ट्जे ने लुईस (21) को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। पहला विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से इविन लुईस ने 21, आंद्रे फ्लेचर ने 35, फैबियन एलन ने 34 और जेसन होल्डर ने 20 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। रबाडा के अलावा जॉर्ज लिंडे ने दो,लुंगी एन्गिडी, एनरिक नोर्ट्जे और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिये।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (26), रीजा हेंड्रिक्स (42) और कप्तान, टेम्बा बावुमा (33 गेंदों में 46 रन) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन बनाए। वेस्टइंजीज की तरफ से ओबेड मकॉय ने तीन,केविन सिंक्लेयर ने दो, जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया।