ओडिशा में कोरोना से 47 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 26 जून (हि.स)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 47 और संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ कर तीन हजार,848 हो गई  है । 

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जानकारी के मुताबिक,  खोर्धा जिले में सर्वाधिक नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।  वरगढ, कटक, नयागढ  जिले में पांच-पांच और पुरी जिले  में चार मरीजों की मौत हो गई। उधर, गंजाम एवं सुंदरगढ  जिले से प्रत्येक में तीन, तो अनुगुल,जाजपुर और  केन्द्रापडा  जिले में दो-दो मरीजों की कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है। इस महामारी से  बालेश्वर, ढेंकानाल, गजपति, जगतसिंहपुर, झारसुगुडा, कलाहांडी और मयुरभंज जिले में भी एक-एक मरीज की मौत हो गई है ।