नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। भारत की स्टार महिला पहलवान व एशियाई चैंपियन विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के लिए महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं, जापानी पहलवान मयू मुकैदा को दूसरी वरीयता दी गई है, जबकि लुइसा वाल्वरडे मेलेंड्रेस को तीसरी वरीयता मिली है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूआर) ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में विनेश ने पोलैंड ओपन में 53 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने फाइनल में यूक्रेन की ख्रीस्तना बेरेजा को 8-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। विनेश ने साल 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
पुरुष वर्ग में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि कुमार को टोक्यो ओलंपिक के लिए अपने-अपने वर्ग में वरीयता दी गई। बजरंग को पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में दूसरी वरीयता दी गई है। दीपक को 86 किग्रा और रवि को 57 किग्रा में चौथी वरीयता मिली है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इन खेलों को स्थगित किया गया था।
2021-06-23