कोलकाता, 23 जून (हि.स.)। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्य तिथि को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में बलिदान दिवस के तौर पर मना रही है। इस दिन बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा की तुलना चीन के हिंसक आंदोलन से की है।
दासगुप्ता ने बंगाल में चल रही राजनीतिक हिंसा की तुलना 1960 में चीन के कल्चरल रिवॉल्यूशन के दौरान हुए आतंक से की है। डॉ स्वपन दासगुप्ता ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर यह कहकर हमला बोला कि राज्य में राजनीतिक हिंसा चीन की सांस्कृतिक क्रांति के समान है। उन्होंने भाजपा के सदस्यों और समर्थकों के खिलाफ हिंसा की तुलना 1960 के दशक के मध्य में चीन में माओत्से तुंग द्वारा शुरू किए गए आतंकी अभियान से की। भाजपा सांसद का यह बयान तब आया है, जब लगभग दो सौ भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को तृणमूल में लौट आए और उनलोगों ने अपना सिर मुंडवा कर प्रायश्रित करने की बात कही थी। दासगुप्ता ने ट्वीट किया, “कई लोग 1960 के दशक के मध्य में चीन की सांस्कृतिक क्रांति की भयावहता को याद करेंगे। सामूहिक निंदा, आत्म-आलोचना और रेड गार्ड्स द्वारा लोगों के सार्वजनिक अपमान के अन्य रूप और मंदिरों का विनाश जैसे दृश्यों को अब भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल में फिर से लागू किया जा रहा है।”
2021-06-23