कोलकाता मेट्रो अधिकारी बनकर नौकरी के नाम ठगी करने वाले गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार

कोलकाता, 22 जून (हि. स.)। कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो से पांच लाख तक रूपये ऐंठकर कई लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार दोपहर इस बारे में जानकारी दिया है। उन्होंने बताया कि मेट्रो अधिकारी बनकर गिरोह के सदस्य नौकरी की तलाश में रहने वाले लोगों से मिलते थे। कोलकाता मेट्रो के अधिकारी प्रत्यूष घोष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम को नदिया जिले के विभिन्न स्थानों से चारों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि चारों खुद को कोलकाता मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते थे और उनके पास नकली पहचान पत्र और ई-मेल आईडी एड्रेस मिले हैं।
अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकार्ड को खंगालने के बाद पुलिस ने नदिया जिले में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और उन्हें धर दबोचा। उन्होंने बताया कि उनपर सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 एवं भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन चारों के हाथों ठगे गये कुछ लोगों ने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है। इनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *