रोम, 22 जून (हि.स.)। इटली में 28 जून से मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है ।
स्वास्थ्य मंत्री रोबर्टो स्परेंजा ने सोशल मीडिया पर कहा है कि इटली की वर्गीकरण प्रणाली के अनुसार जिन क्षेत्रों को व्हाइट श्रेणी में रखा गया है ,वहां अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी। इस श्रेणी में आओस्टा घाटी को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र आते हैं।
इटली के एक वैज्ञानिक सलाहकार पैनल की सलाह पर यह कदम उठाया गया है। इसमें कहा गया है कि लोगों को फिलहाल उन जगहों पर मास्क लगाने की जरूरत पड़ सकती हैं, जहां वायरस के तेजी से फैलने का खतरा है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की जरूरत हो सकती है। इटली में अभी तक 12 साल से अधिक उम्र की 30 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।