भुवनेश्वर, 19 जून (हि.स.)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन हजार, 427 नये मरीज सामने आये हैं। इसके साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख, 73 हजार 925 हो गई है। अभी तक राज्य में आठ लाख, 29 हजार, 851मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 40 हजार, 471है।
राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग की जानकारी के अनुसार इन नये मरीजों में से एक हजार, 954 संगरोध से हैं,जबकि एक हजार 473 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। नए संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक 553 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
प्रदेश के अनुगुल जिले से 138 तथा बालेश्वर जिले से 261 संक्रमित मिले हैं। बरगढ़ जिले से 52, भद्रक से 139,बलांगीर से 40 , बौद्ध से 31 , कटक से 396 और देवगड़ से 22 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह ढेंकानाल जिले से 78, गजपति से 27, गंजाम से 2 , जगतसिंहपुर से 108 और जाजपुर जिले से 285 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। झारसुगुडा से 10, कालाहांडी से 35,कंधमाल से 41, केन्द्रापड़ा से 111 और केन्दुझर जिले से 47 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि कोरापुट में 72, मालकानगिरि में 38, मयुरभंज में 162 , नवरंगपुर में 60 और नयागढ़ जिले से 142 संक्रमितों की पहचान की गई है । नूआपडा जिले से 20, पुरी से 217, रायगड़ा से 94, संबलपुर से 32 और सोनपुर से 30 संक्रमितों की पहचान हुई है । इसी तरह सुंदरगढ़ जिले से 78 और स्टेट पूल में 82 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।