तेहरान, 18 जून (हि.स.)। ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई।
राजधानी तेहरान में अपना वोट डालने के बाद सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने लोगों से कहा कि वे आगे आएं और अपना वोट डालें यह देश के भविष्य के लिए जरूरी है।
स्थानीय मीडिया की ओर से जारी की गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि लोग मतदान केन्द्र के बाहर बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हैं।
इन चुनावों में न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम रायसी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। रायसी को ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई का काफी नजदीकी माना जाता है। रायसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना है।
दरअसल ईरान के आठ करोड़ से अधिक लोगों में से 5.9 करोड़ लोगों को मताधिकार हासिल है। ओपिनियन पोल से पता लगा है कि मतदान का औसत 44 प्रतिशत हो सकता है, जो पिछले साल की अपेक्षा कम है।
सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रमुख अब्दुलनासिर हेम्माती भी चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उदारवादी चेहरा माना जाता है। कुल चार उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में हैं। इस साल ईरान आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है, जिससे लोगों में वोट डालने का उत्साह कम हो गया है।