भारी मात्रा में नशीला टेबलेट समेत दो तस्कर गिरफ्तार

दक्षिण सालमारा (असम), 18  जून (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के मानकचार और फकीरगंज  पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आमबारी भुइयांपारा में अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नशीले टेबलेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि पुख्ता सूचना के आधार पर बीती रात चलाए गये अभियान के दौरान दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दौरा 567 नशीला टेबलेट जब्त किया गया है। नशीले टेबलेट को बेचते समय पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।  दोनों तस्करों की पहचान राजीब हुसैन (25) और आबेद अली (27) के रूप में किया गया है।