मैड्रिड ,17 जून (हि.स.)। रियल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस 16 साल बाद आधिकारिक तौर पर इस महीने के अंत में क्लब से अलग हो रहे हैं। क्लब के साथ उनका अनुबंध महीने के अंत में समाप्त हो रहा है। रियल मैड्रिड सी एफ ने घोषणा की कि उनके कप्तान सर्जियो रामोस के विदाई का संस्थागत कार्य गुरुवार को होगा, जिसमें क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज़ शामिल होंगे।
क्लब के साथ अपने 16 साल के करियर के दौरान रामोस ने 22 ट्रॉफियां जीती हैं, जिसमें 4 चैंपियंस लीग और 5 ला लीगा के खिताब शामिल हैं। रामोस ने 17 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रियाल मैड्रिड क्लब से जाने की घोषणा की।
35 वर्षीय रामोस मौजूदा सीजन में इंजरी से जूझते दिखे थे। वो इस साल की शुरुआत से अब तक केवल 5 बार ही खेलते दिखे थे। स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लब और रामोस के बीच करार आगे बढ़ाने पर सहमति नहीं बन सकी, सर्जियो का करार क्लब के साथ 30 जून को खत्म हो रहा है।
रियल मैड्रिड कोरोना के मद्देनजर 10 फीसद की सैलरी कट के साथ सर्जियो का करार एक साल के लिए आगे बढ़ाना चाहती है, लेकिन रामोस चाहते थे कि करार को 2 साल के लिए बढ़ाया जाए।
बता दें कि रामोस ने रियल मैड्रिड के लिए कुल 671 मैच खेले हैं और इनमें कुल 101 गोल दागे हैं। रामोस साल 2005 में क्लब में शामिल हुए थे, तब से अब तक के सफर में वो इस क्लब के न सिर्फ एक महत्वपूर्ण अंग बन चुके थे, बल्कि सबसे सफल खिलाड़ियों में भी उनका नाम शुमार हो गया था। मौजूदा सीजन में रामोस को कई सारे मुकाबले कोरोना और फिर दाईं जांघ में हुई इंजरी के चलते मिस करना पड़ा था।
2021-06-17