साउथम्प्टन,15 जून (हि.स.)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जब उनका सामना न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से होगा तो वह हर गेंद पर शॉट खेलने के बजाय कुछ ढीली गेंदों को छोड़ने के लिए भी तैयार हैं।
गिल ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “जब मैंने भारत ए और अंडर -19 टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा किया, तो सभी ने मुझसे कहा कि यदि मुझे रन बनाना है तो एक निश्चित संख्या में गेंदों को खेलना होगा। जब आप रन बनाने की सोच रहे होते हैं, तो गेंदबाज बैकफुट पर आ जाते हैं और आप गेंदबाज पर कुछ दबाव डाल सकते हैं। अगर आप सिर्फ टिके रहना चाहते हैं, तो आपको उससे ज्यादा अच्छी गेंदें मिलती हैं, जो आपको मिलनी चाहिए। मुझे लगता है, कभी-कभी इंग्लैंड में टिके रहने के लिए आपको ढीली गेंदों को छोड़ना पड़ता है। इसलिए, भारत ए और अंडर -19 दौरे से मेरी यही सीख थी।”
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें साउथम्प्टन के एजेस बाउल में 18 से 22 जून तक होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में आमने-सामने होंगी।