दमदम, 14 जून (हि.स.)। महानगर कोलकाता में ऑनलाइन खाना आर्डर करने गई एक मॉडल ठगी का शिकार हो गयी। घटना उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थाना क्षेत्र की है।
दमदम इलाके में रहने वाली मॉडल का आरोप है कि उन्होंने अपने पसंदीदा चाईनीज खाना ऑनलाइन आर्डर किया था। उन्होंने उसके लिए 130 रुपये का आनलाइन पेमेंट किया था लेकिन उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये गायब हो गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि डिलीवरी करने वाली संस्था की ओर से उन्हें फोन करके कहा गया कि देर होने के कारण आर्डर कैंसल कर दिया गया है। रुपये वापस लौटा दिया जाएगा लेकिन इसके लिए ऐप डाउनलोड करना होगा। पीडित माॅडल के अनुसार उन्होंने एप डाउनलोड कर लिया जिसके बाद ही उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये गायब हो गए।
उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत दमदम थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद भी उन्हें अलग-अलग नूबरों से फोन किया जा रहा है कि रुपये वापस पाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा। दमदम थाने की पुलिस ना दर्ज़ शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2021-06-14