नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। सप्ताह का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए भारी बिकवाली वाला दिन बनता हुआ नजर आ रहा है। पिछले चार हफ्ते से ज्यादातर समय तक तेजी दिखाने और नई ऊंचाई तक पहुंचने वाला शेयर बाजार आज शुरू से ही मंदड़ियों के दबाव में फंसा हुआ है, जिसके कारण बाजार में बड़े पैमाने पर बिकवाली हो रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 17.58 अंक की मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ट्रेडिंग की शुरुआत में शेयर बाजार में लिवाली का जोर भी नजर आया, जिसके कारण सेंसक्स ने 67.90 अंक की मजबूती के साथ 52,542.66 अंक तक पहुंचने में सफलता भी हासिल की, लेकिन उसके बाद बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए और शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। शुरुआती 20 मिनट में ही शेयरों की जोरदार बिक्री ने सेंसेक्स को आज के टॉप लेवल से 606.35 अंक नीचे धकेल कर 51,936.31 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद शेयरों की खरीदारी भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। भारी बिकवाली और मामूली लिवाली के बीच दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 152.71 अंक की गिरावट के साथ 52,322.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोर शुरुआत की। निफ्टी आज 7.95 अंक की कमजोरी के साथ 15,791.40 अंक के स्तर पर खुला। मंदड़ियों के दबाव में निफ्टी भी 192.85 अंक का जोरदार गोता लगाकर 15,606.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सुबह आधे घंटे की इस भगदड़ के बाद शेयर बाजार की स्थिति में कुछ सुधार की स्थिति बनी और बाजार में खरीदारी भी शुरू हुई। इसकी वजह से निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। हालांकि इस दौरान भी शेयर बाजार पर बिकवाली का जोर ही हावी था। जिसके कारण दोपहर 1 बजे निफ्टी 54.75 अंक गिरकर 15,744.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज अभी तक के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में काफी कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक लुढ़क चुका है। आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स ने शेयर बाजार को काफी निराश किया है। इसमें अभी तक 1.5 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।
अभी तक के कारोबार में अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर में जबरदस्त गिरावट का रुख बना हुआ है। अभी तक अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन के शेयर 12.76 फीसदी, अडाणी पावर के शेयर 5 फीसदी, अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5 फीसदी और अडानी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी तक की गिरावट नजर आ रही है।
आज दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 1.39 फीसदी, ओएनजीसी 1.01 फीसदी, टाटा स्टील 0.92 फीसदी, डिविज लैब 0.82 फीसदी और इंफोसिस 0.5 9 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वहीं अडाणी पोर्ट्स 12.76 फीसदी, कोल इंडिया 2.15 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.61 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.51 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।
2021-06-14