कोरोना पीड़ित अनेक लोग इस दवा से हुए पूरी तरह स्वस्थ
गुवाहाटी, 13 जून (हि.स.)। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की देखरेख में सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वैदिक साइंसेज द्वारा निर्मित आयुष-64 नामक कोरोना वायरस से बचाव की दवा सेवा भारती के कार्यकर्ता पूरे पूर्वोत्तर में कोरोना पीड़ितों को निःशुल्क वितरित कर रहे हैं। इसके तहत पिछले दो महीनों से असम में भी सेवा भारती के कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों को आयुष-64 का वितरण रहे हैं।
परियोजना के राज्य समन्वयक अरूप दास ने बताया कि आयुष-64 दवा को कोरोना रोगियों में वितरित करने की जिम्मेदारी एकमात्र सेवा भारती को दिया गया है। पूर्वोत्तर के लिए यह दवाई पहले गुवाहाटी में स्थित सीसीएफआरआईओएस में आती है। वहां से दवाई को एकत्रित कर राज्य के विभिन्न जगह पर भेजा जाता है। आयुष-64 कोरोना के रोगियों को वायरस के खिलाफ लड़ने में ताकत को बढ़ाता है। इस दवा का इस्तेमाल कर कोरोना के अनेक रोगी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। शनिवार की शाम तक असम के 33 जिलों के करीब डेढ़ हज़ार जगहों पर दवाई वितरित की गई।
असम के जिन जिलों में दवाई का वितरण किया गया है उनमें गुवाहाटी, कामरूप (मेट्रो), कामरूप (ग्रामीण), डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, जोरहाट, शिवसागर, चराईदेव, तिनसुकिया, होजाई, गोलाघाट, माजुली, धेमाजी, तेजपुर, बिश्वनाथ, बाक्सा, उदालगुरी, कार्बी आंग्लांग, धुबरी, कोकराझार, ग्वालपाड़ा, चिरांग, बंगाईगांव, बरपेटा, नलबारी, नगांव, मोरीगांव, बराक घाटी के तीनों जिला कछार, करीमगंज, हैलाकांदी आदि शामिल हैं। इसके अलावा डिब्रूगढ़ जिला कारागार में कोरोना के रोगियों के लिए आयुष-64 दवा सौंपी गई है। अरुप दास ने कहा है कि सिर्फ दवा ही नहीं इसके साथ होम क्वारंटीन में रह रहे अनेक लोगों को ऑक्सीजन लेवल की जांच कर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान किया जा रहा है।