शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, निफ्टी ने फिर बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। एक दिन की मामूली कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर तेजी का रुख दिखाया है। शेयर बाजार ने आज पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में एक बार बिकवाली के दबाव के कारण शेयर बाजार लाल निशान में जरूर गया लेकिन उसके बाद शेयर बाजार ने लिवाली के बल पर फिर से तेजी की राह पकड़ ली। 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 125.84 अंक की तेजी के साथ 52,401. 41 अंक के स्तर पर खुला लेकिन भारी बिकवाली के दबाव में अगले 5 मिनट में ही ओपनिंग लेवल से 196.42 अंक लुढ़क कर 52,204.99 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके तुरंत बाद तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया और शेयर बाजार के कारोबार में तेजी आ गई। इसके कारण 10 बजे के आसपास सेंसेक्स आज के लो लेवल से 241.93 अंक उछलकर 52,446.92 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद से ही लगातार लिवाली और बिकवाली का दौर जारी है, जिसमें फिलहाल लिवाल ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं। खरीद बिक्री के इस दौर के बीच दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 127.12 अंक चढ़कर 52,402.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 26.20 अंक की तेजी के साथ 15,766.30 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी एक बार लाल निशान में गोता लगाते हुए 15,723.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी के बल पर निफ्टी के भी पर लग गए और वो छलांग लगाते हुए एक बार फिर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 15,792.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। 
नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद निफ्टी इस तेजी को बरकरार नहीं रख सका लेकिन लगातार उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी में अभी भी तेजड़िये हावी नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से दोपहर 12 बजे निफ्टी 49.45 अंक की तेजी के साथ 15,789.55 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। 
अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार को ऑटो इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर से मजबूती मिल रही है। खास करके रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग डेढ़ फीसदी, का उछाल नजर आ रहा है। बाजार में आज एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और अडाणी पावर के शेयरों में आई तेजी से सपोर्ट मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टूब्रो जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली के कारण दबाव भी बना हुआ है। 
आज के कारोबार में पॉवर सेक्टर के 14 में से 10 कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। अकेले अडाणी पॉवर के शेयर में ही 9 फीसदी से अधिक का उछाल आ चुका है। दिग्गज कंपनियों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.67 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.01 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.81 फीसदी, एनटीपीसी 1.29 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.22 फीसदी की तेजी के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर्स बने हुए हैं। श्री सीमेंट 1.07 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.07 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 0.86 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.78 फीसदी और बजाज ऑटो 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *