लंदन, 08 जून (हि.स.)। आठ साल पुराने नस्लवादी टिप्पणी को लेकर प्रतिबन्धित किये गए इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एक और क्रिकेटर नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस सकता है। हालांकि क्रिकेटर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के पुराने ट्वीट को उजागर करने वाले विजडन डॉट कॉम के अनुसार, खिलाड़ी ने उस समय नस्लवादी टिप्पणी की थी, उस समय वह 16 साल का था। खिलाड़ी ने टिवटर पर लिखा था, “आप एक एशियाई के साथ बाहर जा रहे हैं।”
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे ध्यान में यह आया है कि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किया था। हम इस मामले को देख रहे हैं और जांच के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।”
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने सोमवार को कहा था कि इंग्लैंड की टीम भेदभाव के खिलाफ अपनी लड़ाई में बेहतर करना चाहती है।
2021-06-08