धुबरी (असम), 05 जून (हि.स.)। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह धुबरी जिला के बिलासीपारा में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बिलासीपारा के आंचलिक कब्रिस्तान, पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंद्र नारायण अकादमी के साथ ही बिलासीपारा पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।
बिलासीपारा पूर्व के विधायक समसुल हुदा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौध रोपण के बाद विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खाने-पीने और गंदे पानी की वजह से हर वर्ष विश्व में लाखों लोगों की मौत होती है। वहीं ऑक्सीजन की वजह से भी हर वर्ष लाखों लोगों की जान जाती है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को पेड़ पौधे लगाना चाहिए। पेड़ पौधे रहेंगे तभी इंसान इस पृथ्वी पर जिंदा रह पाएंगे। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।