सीमा पार से बालों की तस्करी बीएसएफ ने किया नाकाम

कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने सीमा पार से बालों की तस्करी को नाकाम किया है। गुरुवार को अर्ध सैनिक बल की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि नदिया के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार मध्यरात्रि को 82वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी गोंगरा के सतर्क जवानों ने मानव बालों को तारबंदी के ऊपर से फेंककर की जाने वाली तस्करी को नाकाम करते हुए 36 किलो मानव बालों को जब्त किया। जिनका बाजार मूल्य लगभग 36 हजार रूपए है। तैनात जवानों ने दो से तीन लोगो को तारबंदी के ऊपर से कुछ सामान फेंकते हुए देखा। जवानों ने उन्हे रुकने को कहा लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। इसके उपरांत जवानों ने उस इलाके की देखभाल के दौरान छह बोरे बरामद किए। इन्हे सीमा चौकी गोंगरा लाने के उपरांत खोला गया तो उसमें 36 किलो महिला बाल बरामद किए गए। जब्त किए गए मानव बालों को कस्टम विभाग टेहट्टा को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। 82वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर संजय प्रसाद सिंह ने बताया  कि बीएसएफ भारत- बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित सामान की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं। जिससे इस प्रकार के अपराधो में लिप्त व्यक्तियों को काफी मुश्किल का अनुभव हो रहा हैं और उनमें से कुछ पकड़े जा रहे हैं और उन्हें कानून के मुताबिक सजाए हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *