गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को ट्वीट कर असम में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान की जानकारी साझा की है।
असम पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। 31 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल ड्रग्स से संबंधित 20 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 35 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 469.7 ग्राम हेरोइन; 574.31 किग्रा गांजा; 1499 बोतल कफ सिरप, 41 हजार 787 टेबलेट और 20 हजार, 700 रुपये नकद बरामद बरामद किए गए हैं।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद डॉ सरमा राज्य में ड्रग्स तस्करी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस के साथ खड़े नजर आ रही हैं। जिसके बाद विभिन्न जिलों में असम पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है।