शेयर बाजार में तेजी का दौर, निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के पहले सत्र में शुरुआती कमजोरी के बाद लगातार मजबूती बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की लेकिन कारोबार के दौरान बाजार में पहले बिकवाली के दौर ने निवेशकों को डराया। बाद में लिवाली के दौर ने डरे हुए निवेशकों के चेहरे पर खुशी भी ला दी। आज निफ्टी ने 15 हजार,500 अंक के स्तर को पार कर एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 52.34 अंक की मामूली मजबूती के साथ 51,476.22 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। आज के शुरुआती कारोबार में ही मंदड़िये बाजार पर हावी हो गए। जिसके कारण बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 242.94 अंक का गोता लगाकर 51,179.4 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सिर्फ 15 मिनट में ही इतनी जोरदार गिरावट के बाद तेजड़ियों ने मोर्चा संभाला और बाजार में तेज खरीदारी का दौर शुरू हो गया। जिसके कारण सेंसेक्स ने भी तेज छलांग लगाई। 
जोरदार खरीदारी के बल पर शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स दिन के न्यूनतम स्तर (51,179.94 अंक) से करीब 537 अंक की छलांग लगाकर 51,718.42 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद खरीदारी के जोर में कुछ कमी आई, लेकिन तेजी का माहौल लगातार बना रहा। जिसके कारण सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स ने 320.58 अंक की छलांग लगा ली थी और 51,743.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज सिर्फ 2.1 अंक की बढ़त के साथ 15,437.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली के दबाव में निफ्टी अगले 15 मिनट में ही 61.65 अंक गिरकर 15,374 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी में पर लगा दिए, जिससे इसने करीब 73 अंक की मजबूती के साथ 15,508.80 अंक का स्तर हासिल कर लिया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी में लगभग एक समान लिवाली और बिकवाली के कारण हरे निशान में ही ठहराव की स्थिति बनी हुई है। सुबह 11 बजे निफ्टी 80.75 अंक चढ़कर 15,516.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अभी तक निफ्टी 15,526.85 अंक के स्तर पर पहुंचकर अभी तक नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड भी कायम कर चुका है। 
अभी तक के कारोबार में आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी का और रेडिंग्टन इंडिया लिमिटेड के शेयर में 18 फीसदी का उछाल आ चुका है। निफ्टी का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार मजबूती के साथ हरे निशान में बना हुआ है। इसी तरह निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में भी  एक फीसदी से अधिक का उछाल है। इसके अलावा निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स, एफएमसीजी इंडेक्स, फार्मा इंडेक्स और बैंक इंडेक्स में भी मजबूती बनी हुई है। दूसरी ओर निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में अभी कमजोरी नजर आ रही है। 
आज पहले सत्र के कारोबार में अभी तक दिग्गज शेयरों के बीच डिविज लैब 2.88 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.39 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.2 3 फीसदी, आईटीसी 1.9 फीसदी और भारती एयरटेल 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की लिस्ट में बने हुए हैं। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.46 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स 1.3 फीसदी, इंफोसिस 1.07 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.85 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। 
एशियाई बाजारों में भी आज कोरियाई शेयर बाजार के अलावा बाकी शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 3193 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स 230 अंक टूटकर 28,919 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 8 अंक की कमजोरी है, तो हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 122 अंक टूटकर 29,013 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स भी 7 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *