आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मेरे लिए विश्व कप फाइनल जैसा : नील वैगनर

साउथम्पटन, 30 मई (हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने कहा है कि भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल उनके लिए विश्व कप फाइनल जैसा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथम्पटन में खेला जाएगा।
एक खेल वेबसाइट से बातचीत में वैगनर ने कहा, ”हां, यह मेरे लिये विश्व कप फाइनल जैसा है। मेरे करियर में सबसे बड़ी निराशा यही है कि मैं कभी न्यूजीलैंड की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेल पाया और कभी टी20 या वनडे टीम में जगह नहीं बना पाया। अब मेरे पास मौका है और मुझे नहीं लगता कि फिर से ऐसा मौका आएगा। मेरे लिये अब पूरा ध्यान और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट पर लगाना है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना मेरे लिये विश्व कप जैसा है।” 
उन्होंने कहा, ”मैं जानता हूं कि यह पहला फाइनल है और इससे बहुत इतिहास नहीं जुड़ा है लेकिन यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है।” 
वैगनर ने कहा, ”भारत अभी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उसके खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना शीर्ष स्तर पर खुद को परखने का मौका है। यह वास्तव में रोमांचक होगा, लेकिन मैं इसे एक अन्य टेस्ट मैच की तरह लेना चाहता हूं।यह वास्तव में विशेष मौका होगा।” 
 बता दें कि वैगनर अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 51 टेस्ट मैचों में 219 विकेट चटकाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *