लंदन, 28 मई (हि. स.)। ब्रिटेन में कोविड से होने वाली हजारों लोगों की मौत के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को कसूरवार बताने वाले डोमिनिक कमिंग्स के आरोपों को जानसन ने नकार दिया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पूर्व प्रमुख सहयोगी के आरोपों पर कहा कि कुछ बातों का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
ज्ञात रहे कि डोमिनिक कमिंग्स पिछले साल के अंत तक बोरिस जॉनसन के बेहद खास सहयोगी हुआ करते थे। एक संसदीय समिति के समक्ष सात घंटे तक अपने भाषण में कमिंग्स ने हमला करते हुए जॉनसन को अक्षम, अव्यवस्थित बताते हुए पीएम पद पर बने रहने योग्य नहीं हैं।
ज्ञात रहे कि ब्रिटेन में कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हुई हैं। ब्रिटेन विश्व में पांचवां सबसे ज्यादा मौत वाला देश है। यहां लगभग 1 लाख, 28 हजार मौत हुईं हैं। कमिंग्स ने कहा कि सरकार की अयोग्यता और देरी के कारण ही ज्यादा मौतें हुई हैं।
कमिंग्स के आरोप पर जॉनसन ने कहा कि हमने कभी भी किसी प्रकार से स्थिति को हल्के में नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने हिसाब से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेहतर फैसले लिए।